स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे, दिग्गज फुटबालर पेले की हुयी सर्जरी
April 14, 2019
रियो डी जेनेरो, ब्राजील के दिग्गज फुटबालर 78 साल के पेले किडनी में पथरी की सर्जरी के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं जहां डाक्टरों ने उन्हें स्वस्थ बताया है।
डाक्टरों ने बताया कि पेले की सर्जरी पूरी तरह सफल रही थी। उन्हें दो अप्रैल को फ्रांस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब वह पेरिस सेंट जर्मेन और फ्रांस फारवर्ड काइलन एमबापे के एक कार्यक्रम में बीमार पड़ गये थे। गत सोमवार को पेले को वापिस ब्राजील जाने की इजाजत दे दी गयी थी जिसके बाद उन्हें तुरंत साओ पाउलो के अलबर्ट आइंस्टाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक बयान में अस्पताल ने पेले की तबीयत की जानकारी दी लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें छुट्टी कब दी जाएगी।
उन्होंने कहाकि श्सर्जरी की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही थी और मरीज़ को वापिस उनके कमरे में भेज दिया गया है। पेले दुनिया के एकमात्र ऐसे फुटबालर हैं जिन्होंने करियर में तीन बार विश्वकप खिताब जीता। उन्होंने ब्राजील के लिये 1363 मैचों में 1281 गोल किये और इतिहास के सबसे सफल फुटबालर माने जाते हैं। लेकिन वह पिछले कुछ वर्षाें से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।