उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में 250 से अधिक आबादी की बसावटो को जोड़े जाने हेतु अनुदान संख्या -83 के अंतर्गत ष्कृषि विपणन सुविधाओं एवं राजस्व ग्राम ध्बसावटो को पक्के संपर्क मार्गों से जोड़ने हेतु ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण ध्पुनर्निर्माण एवं अन्य ग्रामीण मार्गों के नवनिर्माण के नए कार्यों के मद में जनपद-फतेहपुर ,संतकबीरनगर ,पीलीभीत ,सीतापुर ,हरदोई ,उन्नाव, कानपुर नगर, व फर्रुखाबाद के 72 नये मार्गों हेतु रू 11 करोड़ 96 लाख 97हजार की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में सम्बन्धित जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति उ0प्र0शासन द्वारा प्रदान की गई है।
इन कार्यो की कुल लागत 29 करोड़ 92 लाख 42 हजार है। इस सम्बन्ध मे उ0प्र शासन, लोक निर्माण अनुभाग -9 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी अध्यक्षता में तत्काल बैठक आहूत कर लें ,जिसमें मुख्य विकास अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ यथा आवश्यक अन्य अधिकारियों को भी आमंत्रित कर लिया जाए। ग्रामीण स्तर पर सड़कवारध्परियोजनावार आगणन तथा कार्य योजना लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई है । यह निर्देश भी दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि एक मुश्त न आहरित कर कार्य की आवश्यकता अनुसार आहरित कर व्यय की जाएगी तथा आहरित धनराशि बैंक ध्डाकघर ध्पी0एल0 ए0 खातों में नहीं रखी जाएगी।