Breaking News

स्वच्छ सहारनपुर के लिये, सिंगल यूज पालीथीन को कहें न

लखनऊ, स्वच्छ सहारनपुर के लिये, सिंगल यूज पालीथीन को कहें न। ये संदेश आज स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के द्वारा, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड ओजपुरा वार्ड नंबर 3 में  “गंदगी से आजादी” अभियान में बताई गई।

“गंदगी से आजादी” अभियान में बताया गया कि सिंगल यूज पॉलीथिन से शहरों की सूरत बिगड़ रही है। इससे लोगों की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है। लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही इससे सांस लेने से जुड़ी समस्याएं भी हो जाती हैं।  पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने 100 माइक्रोन तक की सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अभियान के तहत बताया गया कि अब बाजार जाने से पहले घर से थैला ले लेने की आदत डाल लें । ये एक अच्छी आदत आपको स्वस्थ और शहर को स्वच्छ रखने में मदद करेगा। इसी के साथ दुकानदारों को भी संदेश दिया गया कि सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध है। ऐसे में व्यापारी पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाएं अन्यथा छापे के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।