लखनऊ, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम),
कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 के परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि को बढ़ाकर 09 दिसम्बर,
2019 तथा आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 10 दिसम्बर, 2019 कर दी गई है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार/निरीक्षक, श्री आर0पी0 सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न मदरसों, मदरसा शिक्षा संघों की मांग और छात्र हित में परीक्षा शुल्क जमा करने एवं आनलाइन
परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि का विस्तार किया गया है।
पूर्व में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2019 तथा आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की
अन्तिम तिथि 02 दिसम्बर, 2019 निर्धारित थी।