Breaking News

रबी फसल की कटाई के लिए, यूपी सरकार ने किसानों को दी ये बड़ी सुविधा ?

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी फसल की कटाई के लिए अन्य राज्यों से आने वाले कम्बाईन हार्वेस्टर को भी अधिकतम पांच श्रमिकों के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में आने की अनुमति देने के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं ।

राज्य के कृषि विभाग के प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी ने आज यहां यह बताया कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि अन्य राज्यों से आने वाले कम्बाईन हार्वेस्टर को भी अधिकतम 05 श्रमिकों के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में आने की अनुमति दे दी जाये।

इस देश ने किया कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह मुक्त होने का दावा

उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में किसानों के रबी की फसल की समय से कटाई के लिए वे अपना योगदान दे सकेंगे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व में जारी हार्वेस्टर एवं अन्य बुआई से सम्बन्धित उपकरणों के लिए अन्तर्राज्यीय एवं अन्तरजिला यातायात की अनुमति के क्रम में यह निर्देश जारी किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि रबी की कटाई सुनिश्चित करने के लिये कम्बाईन हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों के संचालन के लिए अनुमति पूर्व में जारी की जा चुकी है।

अमेरिका के अस्पतालों मे उमड़ी भीड़, डाक्टरों के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती ?