मुंबई, बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले सुभाष घई ने कहा कि कार्तिक आर्यन के अभिनय क्षमता पर उन्हें गर्व हैं और वह सुपरस्टार बनने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
सुभाष घई ने वर्ष 2014 में कार्तिक आर्यन को लेकर फिल्म कांची बनायी थी। सुभाष घई ने एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्तिक की तारीफ की है। यह तस्वीर 2015 में घई की बर्थ डे पार्टी की है, जहां सुभाष घई के साथ कार्तिक आर्यन ,सलमान खान और आमिर खान हंसी-मजाक कर रहे हैं।
घई ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “ 2015 के मेरे जन्मदिन के मौके पर मैंने कार्तिक आर्यन की आंखों में सपने देखे, जो मेरी आखिरी फिल्म के हीरो थे। कार्तिक ,आमिर खान और सलमान खान की तरह सुपरस्टार बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आज मुझे कार्तिक पर गर्व है. उनको मेरा आशीर्वाद।”