लखनऊ, आबकारी वर्ष 2019 के लिए शराब की दुकानों का व्यवस्थापन शुरू कर दिया गया है। प्रमुख सचिव आबकारी कल्पना अवस्थी ने बताया कि इस साल देशी शराब के लिए 6 फ़ीसदी, बियर में 30 व अंग्रेजी शराब में 40 फीसदी की बढ़त करने वाले फुटकर लाइसेंसियों को दुकानों के नवीनीकरण की सुविधा दी जी रही है।
लाइसेंसियों को आवेदन के लिए 16 से 21 जनवरी तक का समय दिया गया है। नवीनीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। नवीनीकरण कराने वाले लाइसेंसियों को नया हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने की भी जरूरत नहीं होगी।