घर में पृथक रहने का आदेश न मानने पर, पुलिस ने किया मामला दर्ज
March 21, 2020
मुंबई, 34 वर्षीय एक व्यक्ति के अनिवार्य रूप से घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने और बाहर जाने को लेकर उसके खिलाफ नवी मुंबई में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कामोठे इलाके का रहने वाला यह व्यक्ति एक हफ्ते पहले दुबई से लौटा था। उन्होंने बताया कि जांच में व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया था लेकिन फिर भी उसे दो हफ्ते के लिए घर में ही रहने को कहा गया था।
शनिवार दोपहर जब नगर निकाय अधिकारी उसके घर पहुंचे, तब पता चला कि वह अपने भाई से मिलने वाशी गया है। अधिकारी ने बताया कि उसे तलब किया गया और उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उसे और उसके परिवार के सदस्यों को बाद में खारघर स्थित पृथक केंद्र भेज दिया गया। उसके परिवार के सदस्यों को भी घर में ही पृथक रहने की सलाह दी गई थी।