लखनऊ, महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिये 25 जिलों मे महिला जनसुनवाई होगी ।
यह जानकारी आज उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव ने दी।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में सम्बंधित जनपद के जिलाधिकारियों की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर चलाये जा रहे समीक्षा/ महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत दिसम्बर के प्रथम बुधवार 04 दिसम्बर, 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे प्रदेश के 25 जनपदों में महिला जनसुनवाई आयोजित की जायेगी।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव ने बताया कि जिन 25 जनपदों में महिला जनसुनवाई की जानी है उनमें शामली, प्रतापगढ़, मैनपुरी, बस्ती, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर, बागपत, वाराणसी, बिजनौर, कासगंज, अलीगढ़, ललितपुर, औरैया, बहराइच, चित्रकूट, फतेहपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, कन्नौज, मथुरा, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, हमीरपुर तथा जौनपुर शामिल हैं।