जम्मू, रिहायशी इलाके में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने का कड़ा विरोध हुआ।
जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के रिहायशी इलाके में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया।
भगवती नगर के निवासियाें ने आज अपराह्न विरोध प्रदर्शन करते हुये प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और यात्री निवास की ओर जाने वाले मार्ग कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिये बनाये गये वार्ड की ओर जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह प्रशासन की विफलता है और इन अलग वार्डों से लोगों का जीवन जोखिम में पड़ गया है।
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “ हम टहलने जाते हैं, बच्चे आस-पास खेलते हैं, कई एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, बैंक और यात्री निवास के पास स्थित अन्य दुकानों में जाते हैं लेकिन यदि इन वार्डों को तुरंत स्थानांतरित नहीं किया जाता है, तो विरोध तेज किया जायेगा।”
उन्होंने कहा कि सरकार को किसी अन्य स्थान पर इन वार्डों को बनाने के लिये तत्काल कदम उठाना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, “अगले दो तीन महीनों में अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी और यहां यात्री निवास बनाये जायेंगे। ऐसे में स्थिति गंभीर हो सकती है।”
उन्होंने उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू से अपील की कि वह इस संबंध में निवासियों और संदिग्ध व्यक्तियों के हित में निर्देश जारी करें।
इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा कर शांत किया।