Breaking News

कोरोना की रोकथाम के लिए, फारूक अब्दुल्ला व मसूदी ने दी ये धनराशि

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के नेता हसनैन मसूदी ने शनिवार को अपनी-अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का सहयोग दिया।

कोविड-19 महामारी को गंभीरता से लेने की इस क्रिकेटर ने की अपील

नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष और श्रीनगर के सांसद ने जम्मू-कश्मीर में कोविड​​-19 के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए आज अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की राशि दी।’’ उन्होंने कहा कि उक्त राशि में से 50 लाख रुपये एसकेआईएमएस, श्रीनगर के लिए जबकि 25 लाख रुपये मध्य कश्मीर के बडगाम और गांदरबल जिलों के लिए रखे गए हैं। अब्दुल्ला जिस श्रीनगर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं उसमें श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल शामिल हैं।

आईपीए का दावी किसी तरह की दवा की कमी नहीं, मांग और भंडार पर पूरी नजर

प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल्ला के निर्देशों का पालन करते हुए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से पार्टी के सांसद न्यायामूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि जारी की है। उन्होंने बताया कि यह राशि मसूदी के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में बराबर वितरित होगी।

घर में पृथक रहने का आदेश न मानने पर, पुलिस ने किया मामला दर्ज