नयी दिल्ली , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी के कारण गहरा चुकी आर्थिक मंदी से कई कम्पनियां
गम्भीर संकट में है और विदेशी निवेशक इस समय उनको सस्ते में खरीदने की ताक में है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि इस राष्ट्रीय संकट के समय कई विदेशी निवेशक भारतीय कंपनियों को खरीदने की कोशिश कर सकते हैं
इसलिए सरकार को किसी भी हालत में इस समय उनको भारतीय कंपनियो को खरीदने की इजाज़त नही देनी चाहिए।
उन्होंने कहा,“जबरदस्त आर्थिक संकट से जूझ रही कई भारतीय कम्पनियां इस समय विदेशी निवेशको के निशाने पर हैं।
सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि संकट के इस दौर में हमारी कंपनियों पर नज़र रखने वाले विदेशी निवेशकों को किसी भी स्तर पर
भारतीय कंपनी खरीदने की इजाज़त नही दी जानी चाहिए।”
Back to top button