नैनीताल, उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं के साथ एक तस्कर को दबोचा है। आरोपी कछुओं को बेचने के लिए ले जा रहा था।
वन विभाग को पिछले कुछ समय से कछुओं की तस्करी का अंदेशा था, जिसके बाद विभाग सतर्क हो गया था। वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात को कुंडेश्वरी रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोका। उसकी जांच की गई तो उसके पास से दुर्लभ प्रजाति के तीन कछुए बरामद हुए।
आलू फार्म निवासी आरोपी संजीत कुमार कछुओं को बेचने के लिए कुडेश्वरी काशीपुर ले जा रहा था। वन विभाग अब उस व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गया है। जानकारों का मानना है कि कुछ लोग दवा बनाने केे लिए कछुओं की तस्करी करते हैं। वन विभाग की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।