Breaking News

उ0प्र0 उर्दू अकादमी की कार्यकारिणी परिषद का गठन, ये सदस्य हुये नामित

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने उ0प्र0 उर्दू अकादमी की कार्यकारिणी परिषद के गठन हेतु 24 सदस्यों को नामित कर दिया है। गोरखपुर के श्री चौधरी कैफुलवरा कार्यकारिणी परिषद के गैर सरकारी सदस्य/चेयरमैन होगें। प्रमुख सचिव/सचिव, भाषा विभाग, उ0प्र0 शासन अथवा उनके प्रतिनिधि परिषद में पदेन सदस्य के रूप में होंगे।

भाषा विभाग के प्रमुख सचिव श्री जितेन्द्र कुमार द्वारा इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। कार्यकारिणी परिषद में अन्य पदेन सदस्यों में प्रमुख सचिव/सचिव, वित्त विभाग, उ0प्र0 शासन अथवा उनके प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव/सचिव, शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन अथवा उनके प्रतिनिधि, कार्यकारी पूर्णकालीन अध्यक्ष, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान लखनऊ, निदेशक, उर्दू शिक्षा निदेशालय, लखनऊ, सचिव, उ0प्र0 उर्दू विभाग अकादमी, लखनऊ, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, पण्डित दीन दयाल विश्वविद्यालय, गोरखपुर तथा विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ होंगे।

इसके अतिरिक्त गैरसरकारी सदस्य के रूप में श्री सै0 नदीम अख्तर बुलन्दशहर, श्री सै0 इतरत हुसैन, वाराणसी, श्री एम0 आजाद अन्सारी, सहारनपुर, डॉ0 माहे तिलक सिद्दीकी, कानपुर, श्री राजा कासिम, बाराबंकी, श्री सलीम बेग, कानपुर तथा डॉ0 रिजवाना, लखनऊ, डॉ0 शादाब आलम, लखनऊ, श्री मीशम जै़दी, नोएडा, हाजी जहीर अहमद, मुरादाबाद, मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी, बरेली तथा श्री नवाब कम्बर कैसर, लखनऊ को नामित कि5या गया है। राज्य सरकार यह नामांकन कभी भी बिना कारण बताये निरस्त कर सकती है।