किसान आंदोलन के समर्थन में ‘समाजवादी किसान समिति’ का गठन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों के रहनुमा बनने की हाेड़ के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने किसान आंदोलन के समर्थन में ‘समाजवादी किसान समिति’ का गठन किया है।

पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गठित इस समिति में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर मण्डलों के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता रहेंगे।

समाजवादी किसान समिति इस बात पर निगाह रखेगी कि कहीं किसानों के साथ अन्याय न हो। सरकारी उत्पीड़न की कार्यवाहियों का यह समिति रिपोर्ट तैयार करेगी। समाजवादी पार्टी किसानों को उनके हक एवं सम्मान से वंचित नहीं होने देने के लिए प्रतिबद्ध है।

समिति में स्वामी ओमवेश,कमाल अख्तर,संजय गर्ग,संजय लाठर,चंदन चैहान,अतुल प्रधान,आशु मलिक,नाहिद हसन,प्रोफेसर सुधीर पंवार,कर्नल सुभाष देशवाल आदि सदस्य नामित किए गए हैं।,

Related Articles

Back to top button