पूर्व कृषि मंत्री का हुआ निधन,मुख्यमंत्री ने जताया दुख
November 17, 2020
चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व कृषि मंत्री एवं कांग्रेस नेता मोहिंदर सिंह गिल का संक्षिप्त बीमारी से आज सुबह निधन हो गया । वह 85 वर्ष के थे ।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्री गिल के निधन पर दुख जताया है । उन्होंने शोक संदेश में श्री गिल को बहुमुखी प्रतिभा के धनी, सरलचित्त ,सदगुणी ,कुशल राजनेता बताया जिन्होंने पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान होते हुये पार्टी को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने के लिए कड़ी मेहनत की। श्री गिल के चले जाने से कांग्रेस को क्षति पहुंची है जिसे भरना मुश्किल है। कैप्टन सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये कामना की और शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति जतायी है ।
ज्ञातव्य है कि श्री गिल साल 1971 -77 तक लोकसभा के सदस्य रहे तथा 1976 -79 तक पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान रहे। वह साल 1967 में फिऱोज़पुर छावनी से और 1992 में बनूड़ से विधायक भी चुने गए थे। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में आज सभी सरकारी कार्यालयों/कोरर्पोशनों/बोर्डों /शैक्षिक संस्थाओं में छुट्टी का ऐलान किया है।