पूर्व एटर्नी जनरल अशोक देसाई का निधन

नयी दिल्ली,देश के पूर्व एटर्नी जनरल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक देसाई का सोमवार को निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

श्री देसाई ने सुबह साढे पांच बजे अंतिम सांस ली। उन्होंने 1956 में बॉम्बे उच्च न्यायालय से वकालत शुरू की थी। उन्हें आठ अगस्त 1977 को एक वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था।

वह नौ जुलाई 1996 से छह मई 1998 तक भारत के एटर्नी जनरल रहे। उन्हें वर्ष 2001 में पद्म भूषण सम्मान और लॉ ल्यूमिनेरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के अपराधीकरण, सलवा जुडुम मामले, सीबीआई और सीवीसी की शक्तियों से संबंधित ‘विनीत नारायण मामले’ और संसदीय विशेषाधिकारों से संबंधित ‘नरसिंह राव केस’ जैसे ऐतिहासिक मामलों में भी पैरवी की थी।

Related Articles

Back to top button