बीजेपी की पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, सीएम योगी पर लगाए गंभीर आरोप
September 2, 2018
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी की इस दिग्गज नेत्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होनें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ये गंभीर आरोप लगाए है. वह जेल में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण से भी मुलाकात कर चुकी हैं.
भाजपा के टिकट पर देवबंद से विधायक रह चुकीं शशिबाला पुंडीर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके लिए उन्होंने योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि योगी जी का अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है. वे जो कहते हैं, योगी जी मान लेते हैं. वह पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुनते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्तओं से अच्छा बर्ताव भी नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने खुद पर से तो केस हटवा लिए लेकिन सहारनपुर के शब्बीरपुर में लड़कों पर दर्ज मामलों पर ध्यान नहीं दिया. वह इस सिलसिले में आठ बार सीएम से मिलीं लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं ली. उनका कहना है कि कश्मीर में 6000 पत्थरबाजों पर से तो केस हटाए जा सकते हैं लेकिन शब्बीरपुर के छह दलित और ठाकुर लड़कों पर दर्ज मामले वापस नहीं लिए गए. इन पर से केस हटाने में पता नहीं क्या दिक्कत है. शब्बीरपुर कांड के लिए उन्होंने प्रशासन की गलती को जिम्मेदार ठहराया.शब्बीरपुर कांड के बाद युवाओं के बीच बनी खाई को दूर करने के लिए वह प्रयासरत हैं.