Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को किया नमन

भोपाल,  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से स्वर्गीय गांधी को याद कर लिखा है कि आधुनिक भारत के निर्माता, पंचायती राज एवं सूचना क्रांति के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की 29वीं पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन..

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह ने ट्वीट के जरिया कहा कि राजीव जी की पुण्य तिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि। राजीव जी को यह देश कभी नहीं भुला पायेगा। राजीव गॉंधी अमर रहें।