पूर्व क्रिकेट कप्तान सर इयान बॉथम ब्रिटिश संसद में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बने

हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बने बॉथम

लंदन, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान और महान आलराउंडर सर इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद में हाउस ऑफ लॉर्ड्स का सदस्य बनाया गया है।

64 वर्षीय बॉथम का शुमार दुनिया के महान आलराउंडरों में होता है। वह ब्रेक्सिट के मजबूत समर्थक हैं। वह सरकार द्वारा घोषित उन 36 लोगों में शामिल हैं जो गैर निर्वाचित सदन से जुड़ेंगे। वह स्वतंत्र सदस्य के रूप में बैठेंगे।

बॉथम ने 1977 से 1992 के बीच इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट खेले। उन्हें 2007 में सर की उपाधि दी गयी थी। संन्यास के बाद वह कमेंटेटर के रूप में काफी मशहूर रहे।

Related Articles

Back to top button