नयी दिल्ली , पूर्व क्रिकेटर एवं कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बात की जानकारी श्री तेंदुलकर ने खुद दी है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मैं जल्द ही स्वस्थ होकर अस्पताल से लौटूंगा । आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं, इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं।
उल्लेखनीय है कि 47 वर्षीय श्री तेंदुलकर 27 मार्च को कोविड-19 से ग्रसित पाए गए थे और इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था।