रांची, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी से राजनेता बने डॉ. अजय कुमार की कांग्रेस पार्टी में घर वापसी हो गयी है।
लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को छोड़ कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने वाले डॉ. कुमार ने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया है।
डॉ. कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक कथन को उद्धृत कर लिखा, “जब सच बोलने की बारी आती है तो मौन धारण करना कायरता है -महात्मा गांधी।”
डॉ. कुमार ने आगे कहा, “अन्याय और संस्थाओं पर कब्जा करने के खिलाफ बोलने के लिए अपनी अंतरात्मा की आवाज और राहुल गांधी से प्रेरित होकर मैंने आज कांग्रेस में लौटने का फैसला किया।”