नई दिल्ली, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्षीय उम्र में निधन हो गया. उन्होनें दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली.अटल बिहारी वाजपेयी की हालत पिछले 36 घंटे से बेहद नाजुक बनी हुई थी.
दिल्ली के एम्स से जारी बुलेटिन के अनुसार, पांच बजकर पांच मिनट पर उन्होने अंतिम सांस ली. काफी प्रयासों के बाद भी उन्हे नही बचाया जा सका.अटल बिहारी वाजपेयी को किडनी की नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. मधुमेह पीड़ित 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था. इन सबमें डिमेंशिया से भी अटल बिहारी वाजपेयी सबसे ज्यादा पीड़ित थे.
अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है. वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.