नयी दिल्ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को लोकसभा में सरकार से मनरेगा मजदूरों की दैनिक आय और कार्य दिवस बढ़ाने की मांग की।
श्रीमती पटेल ने आज लोकसभा में सरकार से मनरेगा मजदूरों की दैनिक आय 202 रुपए से अधिक करने एवं उनका वार्षिक कार्य दिवस को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने देश के छोटे शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा के दौरान मजदूरों के लिए मनरेगा एक सबसे बड़ी सेफ्टी नेट के तौर पर कार्य कर रहा है। इस योजना के जरिए मजदूरों को गांव में ही रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को उनके गांव में रोजगार के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान कराना एक अच्छी पहल है।