नयी दिल्ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के पुत्र रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निर्विरोध अध्यक्ष बन गए हैं।
डीडीसीए के चुनावों के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी एसके मेंदीरत्ता ने शनिवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ रोहन जेटली का नाम है। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार है इसलिए अध्यक्ष पद को लेकर कोई चुनाव नहीं होगा।
रोहन जेटली पहले से ही अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मत उम्मीदवार माने जा रहे थे और इस सूची के बाद वह डीडीसीए के नए अध्यक्ष बन गए हैं। उल्लेखनीय है कि रोहन जेटली के पिता अरुण जेटली डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष रहे थे। अरुण जेटली ने 1999 से 2013 तक 14 वर्ष डीडीसीए का अध्यक्ष पद संभाला था। अरुण जेटली का पिछले वर्ष अगस्त में निधन हो गया था जिसके बाद दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया था।