सुलतानपुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी रविवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुँची और कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण वह नहीं आ पा रही थी लेकिन अगले माह से वह हर महीने आएंगी।
सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने सुलतानपुर में अपने अस्थाई आवास पर पहुँचकर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता संदीप सिंह सहित अनेक पार्टी नेताओ से भेंट की और कहा “ मेरा मन सदैव सुलतानपुर आने के लिए लगा रहता था। सुलतानपुर मेरा घर और परिवार है। जब तक सुलतानपुर नही आती मेरा मन खुश नही रहता। कोविद-19 महामारी के कारण यहा तो नही आ सकी, लेकिन दिल्ली में रहकर प्रतिदिन सुलतानपुर के सैकडो लोगो के टेलीफोन काल के माध्यम से मिली समस्याओं समाधान करती रहीं। ”
श्रीमती गांधी ने लोगों से चर्चा के दौरान बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के रिस्टोर के बारे में भी बताया
श्री रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी सोमवार 10 अगस्त को 11 बजे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक में शामिल होंगी, उसके बाद श्रीमती गांधी सीधे जिला पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने के लिए पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय के लिए पहुंचेंगी। आवास पर रात्रि विश्राम कीए बाद अगले दिन सुबह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए लौट जायेगी।