स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव के मामले के चार आरोपी गिरफ्तार
April 2, 2020
इंदौर, कोविड-19 के अतिसंवेदनशील जिले रूप में उभरे मध्यप्रदेश के इंदौर की पुलिस ने आज चार आरोपियों को शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार कल यहां टाटपट्टी बाखल में स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव की एक घटना प्रकाश में आयी थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दस आरोपियों की भी घटना के संबंध में वायरल हुए वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है।
इससे पहले कल संक्रमण प्रभावी क्षेत्र टाटपट्टी बाखल में घटना उस वक्त की बतायी जा रही है, जब कोविड-19 की स्क्रिनिंग करने के उद्देश्य से यहां स्वास्थ विभाग का एक दल काम करने पहुंचा था। सघन आबादी वाले इस क्षेत्र में आक्रोशित भीड़ ने स्वास्थ्य कर्मियों पर अचानक हमला कर दिया था। जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद पुलिस ने ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।