बिहार में चार दिन बाद फिर मिले 600 से अधिक कोरोना संक्रमित, इतनी हुई मौते

पटना, बिहार में चार दिन बाद फिर से कोरोना संक्रमण के 600 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले चौबीस घंटे में इस महामारी की चपेट में आए छह लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 23 नवंबर की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 653 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 194 पॉजिटिव पटना जिले में मिले हैं। इससे पूर्व 19 नवंबर को राज्य में कोरोना संक्रमण के 794 नए मामले दर्ज किए गए थे।

पटना जिले के बाद कोविड-19 से सबसे अधिक 38 पॉजिटिव बेगूसराय में मिले हैं । इसके बाद सारण और सुपौल में 30-30, मुजफ्फरपुर में 29, पूर्णिया में 24, नवादा में 23, गया और किशनगंज में 20-20, कटिहार में 19, नालंदा में 18, मधुबनी में 17, मधेपुरा में 13, पूर्वी चंपारण और मुंगेर में 12-12, भागलपुर, वैशाली और पश्चिम चंपाराण में 11-11 तथा सहरसा में नौ व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।

Related Articles

Back to top button