तुतुकुड़ी, तमिलनाडु के तुतुकुड़ी जिले के किला चेक्कारकुडी गांव में एक घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के दौरान गुरुवार को एक हादसे में दम घुटने से चार कर्मचारियाें की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बालाकृष्णन (23), इसाक्की राजा (20), दिनेश (20) और पंडी (24) के रूप में हुई है। सभी तिरुनेलवेली जिले के वीरावनल्लूर के रहने वाले हैं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सफाई कर्मी सेप्टिक टैंक के तीसरे दौर की सफाई के दौरान व्यस्त थे। सफाई कर्मियों में से जहरीली गैस की चपेट में आकर टैंक के अन्दर बेहाश होकर गिर गया। एक दूसरे को बचाने के लिए अन्य कर्मचारी भी टैंक में उतरे और सभी बेहोश होकर टैंक में गिर गए।
इसकी सूचना मिलने पर श्रीवईकुंतम थाने से तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर टैंक से शवों को निकाला। शवों को तुतुकोडी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।