रायबरेली में सूचना अधिकारी समेत चार सरकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सूचना अधिकारी और लेखपाल समेत चार सरकारी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं ।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कुछ लक्षणों के मिलने से जिला सूचना अधिकारी प्रमोद कुमार ने अपना कोविड टेस्ट कराया जिसमे उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रमोद कुमार ने खुद को होम कोरेन्टीन कर लिया है।

वहीं महाराजगंज तहसील में एक लेखपाल और कम्प्यूटर ऑपरेटर समेत कुल चार लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसकी वजह से 24 घण्टो के लिए तहसील परिसर सील कर दिया गया है। अब तक जिले में कुल 3339 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है, जबकि 90 लोगो की मौत हो चुकी है।

अब एक्टिव 509 है जबकि 2740 लोग ठीक हो चुके चुके है। अब तक जिले में आम लोगो के अलावा कई पत्रकार, वकील, राजनीतिक व्यक्ति, आला अधिकारीगण जिसमे जिलाधिकारी, एडीएम(प्रशासन), सीएमओ सीएमएस सीएचसी के कई डॉक्टर , पीडब्ल्यूडी के जेई ,अपर जिला जज, जिला न्यायालय के स्टोनो, बाबू,चपरासी, पुलिस विभाग और नगर पालिका आदि के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है।

Related Articles

Back to top button