Breaking News

चार सौ करोड़ रूपये की रक्षा परीक्षण योजना मंजूर

नयी दिल्ली , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाओं के लिए 400 करोड़ रूपये की लागत से रक्षा परीक्षण ढांचागत सुविधा योजना (डीटीआईएस) शुरू करने की आज मंजूरी दे दी।

इस योजना से देश में रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण को बढावा मिलेगा। पांच वर्ष की इस योजना के तहत निजी क्षेत्र के साथ मिलकर देश में 6 से 8 नयी परीक्षण सुविधाओं की स्थापना की जायेगी। इससे स्वदेशी रक्षा उत्पादन बढने से देश आत्मनिर्भर बनेगा और सैन्य उपकरणों के आयात में कमी आयेगी।

इस योजना के लिए ‘ग्रांट इन एड’ के तहत सरकार 75 प्रतिशत राशि वहन करेगी और बची हुई 25 प्रतिशत राशि के लिए एक विशेष उद्देश्य उपक्रम बनाया जायेगा। इस उपक्रम में निजी भारतीय कंपनी और राज्य सरकारें शामिल होंगी। ये उपक्रम कंपनी अधिनियम 2013 के तहत पंजीकृत किये जायेंगे ।

योजना के तहत बनायी जाने वाली ज्यादातर परीक्षण सुविधाएं दो रक्षा गलियारों में बनायी जायेंगी लेकिन यह योजना इन गलियारों तक ही सीमित नहीं है। संबंधित दिशा निर्देश रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।