शराब का धंधा करने वाले चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने आज एक स्थान पर छापा मारकर अवैध रुप से शराब का धंधा करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90 लीटर शराब और भारी मात्रा में तरह बरामद किया ।

पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लवकुशनगर मार्ग पर बिच्छू पहाड़ी के कबूतरा डेरे में चल रहे अवैध शराब का धंधा करने की सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारा। मौके से 90 लीटर से अधिक कच्ची शराब और 4200 लीटर लहन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस शराब और लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया है। वहां से शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामग्री जब्त की है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने कबूतरा समुदाय के दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पकडे गये लोगों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button