Breaking News

जम्मू-कश्मीर में चार और कोरोना संक्रमितों की मौत, मृतकों की संख्या 270 हुई

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से चार और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 270 पहुंच गई है। केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात से अभी तक एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएम) में दो संक्रमितों, एसएमएचएस और वक्ष रोग अस्पताल (सीडीएच) में एक-एक संक्रमितों की मौत हो गई है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कल कोरोना वायरस के 608 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,258 हो गई है जिनमें जम्मू क्षेत्र के 106 एवं कश्मीर क्षेत्र के 502 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 8,455 मरीज स्वस्थ हो चुकी हैं और वर्तमान में सक्रिय मामले 6,540 हैं।

उन्होंने बताया कि कल 181 और कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिनमें जम्मू क्षेत्र के 36 और कश्मीर क्षेत्र के 145 लोग शामिल हैं।