देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सिपाही समेत चार और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने शु्क्रवार को यहां बताया कि गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली रिपोर्ट में चार मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसमें रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही और सीएचसी रुद्रपुर की एक दाई भी शामिल है। दोनों की संपर्क में रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटीन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। जिसमें 85 रिकवर हो गये हैं तथा तीन की मृत्यु हो चुकी है। 53 एक्टिव केस हैं।
क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर अंबिका राम ने बताया कि संक्रमित मिला सिपाही रूद्रपुर कोतवाली में तैनात हैं और वह गाजीपुर जिले के कासमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिघऊत का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए सात जून को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। जिसमें से सिर्फ सिपाही की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सिपाही कोतवाली परिसर स्थित एक कमरे में तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रहता था। सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है।
इसके साथ ही रुद्रपुर सीएचसी में प्राइवेट दाई का काम करने वाली एक महिला भी संक्रमित मिली है। वह अस्पताल के बगल में ही रहती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर के अधीक्षक डाॅ0 धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दाई एक एएनएम के संपर्क में थी। एएनएम को क्वारंटीन कर दिया गया है तथा दाईं के सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
गौरतलब है कि देवरिया में लाॅकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद लोग कोरोना से बचाव के रास्ते अपनाने में भारी रूप से असावधानी बरत रहे हैं। हाट बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर लोग बिना फेस मास्क,गमछा और शारीरिक दूरी बनाने से परहेज़ करते दिख रहे हैं। पान की दुकानों पर पान खाने के शौकीन एक साथ जुटकर दो गज की दूरी का न पालन करते हुए पान खाते दिख जा रहे हैं। यही हाल कचहरी में भी देखने को मिल रहा है। जहां लोग शारीरिक दूरी न बनाते दिख जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्रवाई करनी चाहिए।