सोनभद्र, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के गुरमा चौकी में तैनात एक सिपाही समेत चार और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस के उपाध्याय ने सोमवार को यहां बताया की चोपन क्षेत्र के गुरूमा चौकी में तैनात 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल समेत चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आयी है। चार लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है जबकि 28 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए है।
उन्होंने बताया कि गत 26 जून को चारों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था और उन्हें घर में क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था। 48वर्षीय हेड कांस्टेबल व राबर्ट्सगंज के ब्रम्ह नगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की रेन्डम जांच मे सैम्पल लिया गया था। 19 जून को चेन्नई से लौटे मधुपुर निवासी 22वर्षीय युवक व खरूआंव निवासी 38वर्षीय व्यक्ति का सैम्पल 26जून को भेजा गये थे। उनकी आज रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है।
जिला प्रशासन को कोरोना मरीजों के बारे में अवगत करा दिया गया है। प्रशासन द्वारा गुरूमा चौकी, मधुपुर, खरूआंव व राबर्ट्सगंज के ब्रम्ह नगर को सील करने का काम किया जा रहा है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेजी जा रही हैं जिससे की ईन लोगों के सम्पर्क मे आये लोगों की जांच कराई जा सके।