इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के चार और नए मामले मिलने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 से बढ़कर 20 हो गयी है।
महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (एमजीएम) के द्वारा कल देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जांचे गये कुल 48 सेंपल में से 5 रोगियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिसमें से 4 रोगी इंदौर निवासी हैं, जबकि एक 17 वर्षीय उज्जैन निवासी बालिका बतायी जा रही है। इस प्रकार यहां कोरोना संक्रमण के उपचाररत रोगियों की संख्या कुल 20 हो गयी है।
एमजीएम के अनुसार आज संक्रमित पाये गये चारों पुरुष रोगियों की उम्र क्रमशः 48, 40, 38 और 21 वर्ष बतायी जा रही है। सभी रोगियों का उपचार यहां की अस्पतालों में किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां वर्तमान में दो उज्जैन निवासी संक्रमितों का उपचार भी किया जा रहा है। जबकि यहां अब तक इंदौर निवासी एक वृद्ध पुरूष और उज्जैन निवासी एक वृद्ध महिला की मौत उपचार के दौरान हो चुकी है। वहीं, बीते दो दिनों में इंदौर में किसी संक्रमित की मृत्यु की सूचना नही है।