चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किये

सुकमा,छत्तीसगढ़ के सुकमा में पति पत्नी समेत चार नक्सलियों ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण नक्सली पिछले 11 सालों से संगठन से जुडे हुए थे पति पर पांच लाख और पत्नी पर तीन लाख का ईनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक सलभ सिंन्हा ने बताया कि नक्सली संगठन के प्रमुख सदस्य पति रघु पर पांच लाख और पत्नी पर तीन लाख रूपये का इनाम घोषित था और कई बडे वरदातों में शामिल थे नक्सली संगठनाें से तंग आकर आज इन्होंने आत्मसमर्पण किया शासन के निती के तहत इन्हे सहायता दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button