Breaking News

चीन में 24 घंटे में कोरोना के चार नये मामले, किसी की मौत नहीं

बीजिंग , वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के केंद्र चीन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के चार नये मामले दर्ज किये गये हैं, लेकिन इस दौरान इसके कारण यहां किसी की मौत नहीं हुई है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि ये सभी मामले जिलिन प्रांत में दर्ज किये गये हैं। आयोग ने बताया कि अधिकारियों ने 11 ऐसे नये मामले दर्ज किये हैं जिनमें कोई लक्षण नजर नहीं आया था।

आयोग ने कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को देश के 31 प्रांतों से अब तक लगभग 82933 पुष्ट मामलों की जानकारी मिली है। इनमें से 11 लोग नाजुक स्थिति में हैं, 4633 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 78209 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।”