बीजिंग, चीन में विदेशों से लौटे प्रवासियों के जरिए से कोरोना महामारी के चार नए मामले सामने आने के साथ बाहरी संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2049 हो गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को नियमित रिपोर्ट में बताया कि रविवार को मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में दो प्रवासियों की कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है, जबकि फयुजियान ओर सिचुआन प्रांत में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के बाहरी संक्रमण के मामलों से जुड़े 80 मरीज अस्पताल में भर्ती है जिसमें से दो की हालत गंभीर है , हालांकि ऐसे मामलों में किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं है।