यूपी में मिले कोरोना वायरस के चार नये मरीज,बढ़ी संख्या
March 29, 2020
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमित दो और गौतबुद्ध नगर जिले में चार नये मरीजों के मिलने के साथ ही दोनों जिलों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है।
कोरोना से पीड़ित नये संक्रमितों के मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरेस से संक्रमित मरीजाें की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। जबकि गाजियाबाद में यह संख्या अभी 21 बताई गई है।
गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के मुताबिक शनिवार की शाम जिले में कोराेना वायरस के दो मरीज मिले हैं। इसके बाद माेहन नगर की सोवियर सोसायटी को सील कर दिया गया है। इसी तरह नोएडा की पारस हाउसिंग सोसायटी को 21 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है।