Breaking News

यूपी में बनेगी चार नर्सरी,10 लाख मत्स्य बीज होंगे तैयार

जौनपुर,उत्तर प्रदेश में जौनपुर के गूजरताल में चार नर्सरी बना कर 10 लाख मत्स्य बीच तैयार किए जाएगें जिससे मत्स्य उत्पादन में 25 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

जिला मत्स्य अधिकारी आर के गुप्ता ने बताया कि जौनपुर में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिहाज से यह बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत गूजरताल में चार नर्सरी बनायी जाएगी। इससे ताल में बड़े आकार के मत्स्य बीज की उपलब्धता न सिर्फ आसान हो जाएगी, बल्कि उत्पादन भी बढ़ेगा।

उन्होंने बताया कि अभी तक मत्स्य बीज सुल्तानपुर एवं गोरखपुर सहित अन्य जिलों से मंगाया जाता रहा है, जिससे उत्पादन पर असर पड़ रहा था। नर्सरी बनने से 10 लाख बड़े आकार के मत्स्य बीज तैयार किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नर्सरियों को उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ द्वारा बनवाया जायेगा। नर्सरी की स्थापना के लिए एक एकड़ क्षेत्र निर्धारित किया गया है। गूजरताल तकरीबन सौ एकड़ क्षेत्र में फैला है, जिसमें कुछ हिस्सा मत्स्य विभाग के अधीन है।