लखनऊ के शहीद पथ पर हुआ बड़ा हादसा, चार लोगों की मृत्यु

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बस की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहीद पथ पर यह हादासा उस समय हुआ जब एक ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी जिसके बाद पीछे चल रहे कार चालक ने भी ब्रेक मारा मगर कार के पीछे चल रही बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी और कार ट्रक और बस के बीच में दब गयी।

इस हादसे में बाराबंकी निवासी राजनारायण की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल भेजा लेकिन इस बीच तीन अन्य की सांसे उखड़ चुकी थी।

सूत्रों ने बताया कि बाराबंकी के देवा क्षेत्र के निवासी राज नारायण कार से अपनी बेटी, परिचित मनोज की पत्नी मोहम्मदपुर खाला निवासी पूनम और दो अन्य के साथ दवा लेने लखनऊ आए थे कि यह हादसा हो गया। इस हादसे में मृत राजनारायण और पूनम की शिनाख्त हो चुकी है जबकि अन्य दो की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button