कोरोना वायरस महामारी के बीच मलेरिया से चार लोगों की मौत

इंफाल, विश्व में कोरोना वायरस महामारी के बीच मणिपुर में मलेरिया के कारण चार लोगों की मौत हो गई है।
मणिपुर के ओकोक्लोंग गांव, ननग्बा सब-डिविजन और नोनी जिले के एक-एक मृतक शामिल हैं। एक मृतक चुराचंदपुर जिले का है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नचामथाईलीयु रोंगमेई (14), गाईचुंग्रेईलीयु रोंगमेई (39) और दो महीने की गर्भवती महिला कनिम्गईलीयु रोंगमेई (21) की मलेरिया से क्रमश: चार, आठ और नौ जून को मौत हो गई।
इस बीच राज्य में मलेरिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दो सप्ताह के अंदर मलेरिया के चार मामले सामने आये और इससे चार लोगों की मौत हुई।
मलेरिया विभाग के अधिकतर स्वास्थ्य अधिकारी वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में व्यस्त हैं। कर्मचारियों की कमी के बावजूद सरकार ने मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button