सड़क दुर्घटना में एक परिवार के चार लोगों की मौत, तीन अन्य घायल

कोल्हापुर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर-गगनबावड़ा राजमार्ग में कलांबे गांव के समीप शुक्रवार को राज्य परिवहन की बस और कार की टक्कर में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मालवे परिवार के सात लोग आज यहां के विक्रमनगर से एक संबंधी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पन्हाला तहसील के काले गांव जा रहे थे। कलांबे गांव के समीप राज्य परिवहन की बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया जहां एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

मृतकों की शिनाख्त करन दीपक मालवे (27), संजय दिनकर मालवे (44), अक्काताई मालवे (65) और पूजा मालवे के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर रही है।

Related Articles

Back to top button