शिमला, हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान लगातार बारिश के कारण शिमला में एक चार मंजिला मकान गिर गया ।
छोटा शिमला स्थित चार मंजिला मकान ऐरा होम में घटना के समय कोई नहीं था । संपति को भारी नुकसान हुआ है। इससे आसपास के मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। एसडीएम निरज चादंला ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया । आसपास के मकान को खाली करवा दिया है। उन्होंने बताया कि यह बिल्डिंग अभी हाल ही में बनी थी, जो गिर गई है।
वहीं ओलावृष्टि से कई इलाको में पलम और सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। देर शाम हुई भारी बारिश से शिमला शहर में भी कई स्थानों पर नालियों का पानी घरों और दुकानों में भर गया। भारी बारिश के साथ नदियों और नालों का जल स्तर बढ़ने से मैदानी इलाकों में खतरा पैदा हो गया है।
मुख्यालय में मिली जानकारी के मुताबिक रोहतांग दर्रा सहित धौलाधार व कुल्लू और किन्नौर की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हो रही है। रोहतांग सहित लाहुल-स्पीति में भी ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे जनजीवन पर भारी असर पड़ा है।
प्रदेशभर में आज सुबह से बारिश जारी है। चोटियों पर बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट आ गई है। उना, मनाली, धर्मशाला और शिमला में हल्की बारिश हुई।
इस अवधि में शिमला शहर में 74.4 मिमी सबसे अधिक बारिश हुई, कुफरी 59 मिमी, गमरोर 53.8 मिमी, सोलन में अर्की 53.6 मिमी, ऊना 53.2 मिमी, जुब्बडहट्टी 49 मिमी, देहरा गोपीपुर 47 मिमी, राजगढ़ 35 मिमी, डलहौजी 30 मिमी, ऊना 25 मिमी, अघर 24.8 मिमी, बदायूं में 23.5 डिग्री, सिरमौर में संगराह में 23 मिमी, बडसर 22 मिमी, मेहर में 21.8 मिमी, भरमौर में 18.4 मिमी, सोलन 17.4 मिमी, गुलेर 17.2 मिमी, नैना देेवी 16 .6 मिमी और भुंतर 15 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
केलांग का न्यूनतम तापमान सात डिग्री, मनाली में 10.6 डिग्री, कल्पा में 6.9 डिग्री,कुफरी 8.2 डिग्री, डलहौजी 11.5 डिग्री सेलिसयस रहा । शिमला 10.4 डिग्री, भुंतर 15.4 डिग्री, पालमपुर 14.5 डिग्री, मंडी 16.1 डिग्री, सोलन 13.4 डिग्री, सुंदरनगर 13 डिग्री, धर्मशाला 15.2 डिग्री, चंबा 16.8 डिग्री, कांगड़ा 19.3 डिग्री, हमीरपुर 18.2 डिग्री, बिलासपुर 18.0 डिग्री, नाहन 21.3 डिग्री और ऊना 18.5 डिग्री सेलिसयस रिकार्ड किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 12 घंटों तक राज्य के नौ जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, कांगडा, सिरमौर व कुल्लू में में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान एक दो स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश और 30 से 40 की रफ्तार से गरज के साथ हवाएं चलने की संभावना है।