अफवाह फैलाने के आरोप में चार छात्र नेताओं पर मुकदमा

प्रयागराज, लाकडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त तेवर अख्तियार करते हुये उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष एवं समाजवादी नेता रिचा सिंह और उनके तीन समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पूर्व छात्र नेता और उनके तीन समर्थकों पर आरोप है कि उन्होने सोशल मीडिया के जरिये भ्रामक और गलत संदेश प्रसारित किये। कर्नलगंज पुलिस थाने में चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 144 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि सपा नेत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी कि सरकार ने लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिये बसों को इंतजाम किया है जिसके बाद सिविल लांइस बस अड्डे पर भीड़ जमा हो गयी थी। रिचा के साथ उनके तीन साथी नेहा,अखिलेश और अदनान को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं हाथरस से मिली एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली पुलिस स्टेशन पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि दो युवकों ने अफवाह फैलायी कि कोरोना का प्रभाव जिले में पड़ चुका है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि हाथरस कोरोना संक्रमण से फिलहाल मुक्त है और यहां कोई भी वायरस संक्रमित नहीं पाया गया है।

Related Articles

Back to top button