देशभर में 5500 रेलवे स्टेशनों पर, मिल रहा मुफ्त वाईफाई

नयी दिल्ली, देशभर में 5500   रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई प्रदान किया जा रहा है।

रेलवे की डिजिटल शाखा रेलटेल ने  यह जानकारी दी।

रेलटेल ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के तहत झारखंड का महुआमिलन स्टेशन यह सुविधा पाने वाला 5500 वां स्टेशन बन गया है।

रेलवे ने जनवरी, 2016 में मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अपने स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई प्रदान करनी सेवा शुरू की थी। पिछले 46 महीनों में रेलटेल देशभर में 5500 स्टेशनों पर यह सेवा उपलब्ध करा चुका है।

रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा, ‘‘ मिशन (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) सभी स्टेशनों पर वाईफाई प्रदान करना है। रेलटेल ने इस परियोजना के कुछ हिस्सों के लिए गूगल, टाटा ट्रस्ट, पीजीसीआईएल जैसे साझेदारी को साथ लिया। करीब 200 स्टेशनों के लिए दूरसंचार विभाग यूएसओएफ से धन भी मिला। वाईफाई रेलवायर के ब्रांड नाम से उपलब्ध कराया जा रहा है। रेलवायर रेलटेल की खुदरा ब्रांडबैंड सेवा है।’’

चावला ने बताया कि अक्टूबर में कुल डेढ़ करोड उपयोगकर्ताओं ने रेलवायर वाईफाई सेवाओं में लॉगइन किया और 10242 टीबी डेटा की खपत हुई।

Related Articles

Back to top button