कोलकाता वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की चेन तोड़ने के लिए पश्चिम बंगाल में आज पूर्ण बंदी है।
राज्य में 23 और 25 जुलाई के बाद आज पूर्ण बंदी के कारण हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। राज्य सरकार ने इस महामारी को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत अगस्त के अंत तक सप्ताह में दो दिन पूर्ण बंदी करने का फैसला लिया है।
राज्य सरकार ने हालांकि मंगलवार रात विभिन्न समुदाय के लोगों की त्योहार होने के कारण दो अगस्त तथा नौ अगस्त के पूर्ण बंदी नहीं करने की अपील को देखते हुए इन दोनों दिनों को पूर्ण बंदी के फैसले को वापस ले लिया।
राज्य के गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “ राज्य सरकार द्वारा राज्यव्यापी पूर्ण लॉकडाउन की तारीखों की घोषणा करने के बाद विभिन्न समुदाय के लोगों ने त्योहारों के दिन पूर्ण बंदी के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी। लोगों की भावना का सम्मान करते हुए हमने दो अगस्त तथा नौ अगस्त के दिन घोषित लॉकडाउन को वापस लेना का फैसला किया है।”
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए 02, 05, 08, 09, 16, 17, 23, 24 तथा 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी।