शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कोरोना के मरीज के एक साथ बीस मामले आने पर जिला प्रशासन ने आज और कल जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन रखने के लिए आदेश दिए हैं।
कलेक्टर अनुग्रह पी ने कल कोरोना पाजिटिव के एक साथ 20 मामले सामने के बाद आज और कल जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन रखने के निर्देश दिये है। इस दौरान दवाई व डेरी की दुकान तथा पेट्रोल पंप खुले रहेगें। शेष दुकाने बंद रहेगी। लॉकडाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल भी बंद रखे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस स्थिति को संभाललें के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जो लोग बीते दिनों शादियों के दौरान या कहीं से भी बाहर से यहां आए हैं उन सब की जानकारी एकत्रित कराई जा रही है। उन सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा।