G-20 summit-विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति और विरासत की झलक पेश करते हुए खास बर्तनों में भोजन की व्यवस्था

नई दिल्ली, इंडिया हैबिटेट सेंटर में मंगलवार को जयपुर स्थित आइआरआइएस मेटल वेयर द्वारा बनाए गए बर्तनों की प्रदर्शनी की गई। इन बर्तनों पर सोने-चांदी के पानी की परत चढ़ाई गई है।

आईआरआईएस मेटल वेयर के मुख्य डिजाइनर राजीव पाबूवाल ने बताया कि हमारी डिजाइन भारत की विविधता में एकता को दर्शाती है। जी-20 के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में हमारी डिजायन काे चुना गया है। दिल्ली व अन्य शहराें के हाेटलाें समेत 12-13 हाेटलाें काे यह कलात्मक टेबलवेयर भेजे हैं। जहां पर विदेशी मेहमान ठहरेंगे।

आपको बता दें दिल्ली में आठ अगस्त से हाेने वाले जी-20 के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों व अन्य प्रतिनिधियों काे जयपुर में बने कलात्मक बर्तन यानी टेबलवेयर में भाेजन पराेसा जाएगा। इन टेबलवेयर पर पुष्प रूपांकनों से लेकर अशोक चक्र तक है। इसके अलावा इन बर्तनों में राजस्थानी थाली भी शामिल है।

जयपुर की कंपनी आईआरआईएस मेटल वेयर ने 550 लाेगाें के लिए 15,000 कलात्मक टेबलवेयर बनाए हैं। तांबा मिश्रित धातु से बने इन कलात्मक टेबलवेयर पर 160 किलो चांदी की परत यानी कोडिंग चढ़ाई गई है। इनके निर्माण में लगभग 200 कारीगर लगे थे, जिन्होंने करीब 40 दिन जम कर मेहनत करके बर्तन तैयार किए। इसके लिए खासतौर से कर्नाटक, बंगाल, उत्तराखंड और यूपी से कारीगर बुलाए गए थे।

रिपोर्टर-आभा यादव

Related Articles

Back to top button